सोमवार, 22 जून 2009

आरटीआई की जानकारी के लिए नया पोर्टल

सूचना का अधिकार (आरटीआई) कानून के तहत जानकारी हासिल करने के लिए उसकी प्रक्रिया जानना आवश्यक है। आम तौर पर लोगों को यह प्रक्रिया पता नहीं होती, जिस कारण चाहकर भी लोग इस कानून का इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं। इसी को ध्यान में रखकर एक समूह ने नये तरह का पोर्टल विकसित किया है। यह पोर्टल सरकारी नहीं है। चंडीगढ़ स्थित यह समूह सूचना का अधिकार कानून के बारे में लोगों में जागरूकता फैलाना चाहता है।

आरटीआई यूजर्स एसोसिएशन द्वारा विकसित www.rightto.info नामक इस पोर्टल का लक्ष्य देशभर में आरटीआई का इस्तेमाल करनेवालों का एक मजबूत नेटवर्क विकसित करना है। एसोसिएशन के समन्वयक हेमंत गोस्वामी के अनुसार, उन्होंने यह मंच इसलिए बनाया है ताकि देशभर में आरटीआई का इस्तेमाल करनेवाले लोग अपनी जानकारी और निष्कर्षों का आपस में आदान-प्रदान कर सकें।

यह संगठन उन्हें व्यापक सार्वजनिक हित वाली विभिन्न तरह की गतिविधियों को संचालित करने और उसे बढ़ावा देने के लिए एक सहज मंच मुहैया कराएगा।

1 टिप्पणी:

अनुनाद सिंह ने कहा…

इस महत्वपूर्ण और उपयोगी जानकारी के लिये साधुवाद!

सूचना के अधिकार का जितना उपयोग होगा, देश का उतना ही हित सधेगा।